लालू यादव का नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला | Attack Of Lalu On Modi

2019-09-20 0

राजद नेता लालू यादव ने एक ट्‍वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला किया है। मोदी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए लालू ने कहा कि हस्तिनापुर में बैठा धृतराष्ट्र अंधा ही नहीं, गूंगा बहरा भी है। उसने दुर्योधन को समाज को तोड़ने की खुली छूट दे रखी है। उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश की जोड़ी से बेहतर बिहार को कोई नहीं जानता। हम प्रवासी गुजरातियों को बिहार का सत्यानाश नहीं करने देंगे।